हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने दिया एसआरके ग्रुप को झटका,जानिए क्या कहा
सत्य खबर, चंडीगढ़।
हरियाणा कांग्रेस इंचार्ज दीपक बाबरिया ने कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी (एसआरके ग्रुप) की 17 जनवरी यानी आज से शुरू हो रही ‘कांग्रेस संदेश यात्रा’ को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने इसको लेकर बाकायदा कार्यकर्ताओं को चिट्ठी भेजी है।
इसमें उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि आप सभी से आग्रह है कि आप अपना पूरा समय और ऊर्जा कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में दें।
इस दौरान अन्य किसी कार्यक्रम से स्वयं को दूर रखें ताकि आम लोगों, कार्यकर्ताओं और मीडिया के बीच किसी भी तरह से भ्रम व असहज स्थिति उत्पन्न ना हो। पार्टी लाइन से अलग हटकर और नेतृत्व की अवज्ञा करके किया गया कोई भी कार्य अस्वीकार्य होगा।
क्योंकि ऐसा कोई भी कृत्य न सिर्फ कांग्रेस पार्टी के विरोधियों को ताकत व ऊर्जा प्रदान करता है बल्कि आपको निजी तौर पर भी जाने अनजाने में पार्टी अनुशासन तोड़ने का जिम्मेदार बना देता है। हम सभी भली-भांति जानते हैं कि किसी प्रकार की अनुशासनहीनता का नुकसान अंततः हम सभी को उठाना पड़ता है।
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी खोल चुके मोर्चा
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान एसआरके गुट के खिलाफ खुलकर बयान दे रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा है कि प्रदेश को मैं चला रहा हूं। प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष मैं हूं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी और विधायक दल निर्णय लेते हैं। सैलजा की जिम्मेदारी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में जनरल सेक्रेटरी की है।