नबाव सिंह को किया अन्नदाता भारतीय किसान यूनियन का जिला प्रधान नियुक्त वही जोगा सिंह बने ब्लाक प्रधान
सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ),
अन्नदाता भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन हो गया । कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता पंजाब के अध्यक्ष बाबा निशान सिंह ने की । राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अन्नदाता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह विर्क ने कहा कि किसानो को फसलों का लागत के आधार पर उचित समर्थन मूल्य नही दिया जा रहा और खाद्य, बीज व दवाईयों के रेट बढते जा रहे है । उन्होंने कहा कि 60 वर्ष की आयु के बाद किसान की दस हजार पैंशन लागू की जाए और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए । राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह ने कहा कि नबाव सिंह थल को अन्नदाता भारतीय किसान यूनियन का जिला प्रधान वही जोगा सिंह को ब्लाक प्रधान नियुक्त किया है । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा कि चाहे सरकार कांग्रेस की रही हो या फिर भाजपा की किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज को उठाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा । इस अवसर पर हरियाणा किसान सभा के प्रदेश महासचिव सतपाल बैनिवाल ,आशा तिवारी ,संत श्याम सुन्दर ,भल्ले राम बैनिवाल ,स्वामी राजेश्वर मुनि ,संतोष अग्रवाल ,सिराजुद्दीन दूपेडी ,रेखा गामोट ,सतबीर सिधड ,केश कली ,कंवल सिह ,जसबीर भाटी ,रिषिपाल आर्य सहित अन्य मौजूद रहे ।