हरियाणा

नरवाना पुराना बस स्टैंड पर डंपर व ऑटो की टक्कर में 4 घायल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने बस स्टैंड पर डंपर और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक सहित 4 घायल हो गये, जिसमें एक व्यक्ति की गंभीर हालात को देखते हुए अग्रोहा मैडिकल रैफर कर दिया। वहीं अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। मिली जानकारी के अनुसार गांधी नगर वासी राजेश ऑटो में पंजाबी चौक से सवारियों को बैठाकर गुरथली रोड़ की ओर जा रहा था, तो वह एक सड़क को पार करके दूसरी गलत दिशा में ऑटो में ले जाने लगा, तो पहले तो उसने डंपर को देखकर ब्रेक लगा दी, लेकिन फिर अचानक से ऑटो की स्पीड बढ़ाकर ले जाने लगा। डंपर चालक ने एक बार तो ऑटो को आता देख ब्रेक लगा दी थी, लेकिन ऑटो को रूका देख फिर डंपर चला दिया। जिस कारण ऑटो चालक राजेश की लापरवाही के कारण डंपर में सीधी टक्कर हो गई और ऑटो डिवाइडर पर चढ़ गया। जिससे चालक राजेश व आगे बैठे सिंहमार मोहल्ला वासी अमित, पीछे बैठे उसकी पत्नी पूजा, बहन सीमा को चोटें आई। टक्कर होते देख तुरंत घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और उनको नागरिक अस्पताल ले गये। जहां अमित की दोनों टांगों में फ्रैक्चर होने के कारण अग्रोहा रैफर कर दिया। वहीं चालक राजेश के सिर व बाजू में चोटें आर्इं। अमित की बहन सीमा के सिर मेें चोटें आईं, तो पूजा को मामूली चोटें आईं।

Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!
Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!

Back to top button