राष्‍ट्रीय

नरवाना मेंं पीआरटीसी के चालक-परिचालक के साथ निजी बस स्टाफ ने की मारपीट, वर्दी फाड़ी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

जयपुर से संगरूर जा रही पीआरटीसी बस चालक-परिचालकों के साथ निजी बस स्टाफ ने हाथापाई की और परिचालक की वर्दी फाड़ दी। पीआरटीसी के परिचालक सतनाम सिंह ने बताया कि वो चालक नरवीन खान के साथ बस संख्या पीबी-13 बीसी 5435 मेें सवारियां भरकर जयपुर से संगरूर की ओर जा रहे थे, तो उनके आगे निजी बस संख्या एचआर-56 ए 9237 नरवाना आ रही थी। परिचालक सतनाम सिंह ने बताया कि जब वो सिरसा ब्रांच नहर के पास पहुंचे, तो निजी बस स्टाफ ने उनकी बस के आगे गाड़ी खड़ी कर दी और उनके साथ हाथापाई करने लगे। उन्होंने बताया कि निजी बस वालों ने उनके पैसों से भरा बैग नीचे गिरा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कैश मशीन को भी तोडऩा चाहा। परिचालक ने बताया कि जब वो कैंश उठाने लगा, तो निजी बस स्टाफ ने चालक नरवीन खान के साथ झगड़ा करने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने मेरी वर्दी भी फाड़ दी। परिचालक ने इसकी शिकायत पुलिस मेंं दे दी है और निजी बस स्टाफ के साथ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button