एनएसएस कैंप में विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण के बारे मेें दी जानकारी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केएम राजकीय महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप का विधिवत रूप से समापन हुआ। जिसमें योगाचार्य रविप्रकाश ने योग प्रशिक्षण के माध्यम से स्वयंसेवकों को स्वस्थ व निरोग रहने के कई आसन एवं प्राणायाम करने की विधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उत्तम आहार, विचार व व्यवहार से चरित्र का निर्माण होता है। प्राचार्य डा. राजकुमार ख्यालिया ने विद्यार्थियों को एनएसएस के जरिए अपनापन, भागीदारी, सहनशीलता तथा असहमति की स्वीकार्यता को सीखाने का एक माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से हमें अनेकता मेें एकता का संदेश मिलता है। इससे पहले विद्यार्र्थियों ने जागृति शोभा यात्रा निकाली, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने शहीदों को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर अच्छी शिक्षा अपनाने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस प्रभारी प्रो. जयपाल आर्य ने विद्यार्थियों को अत्याचार सहने को गलत बताया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को स्वयं कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए और समाज सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
स्वयंसेवका-स्वयंसेविकाओं को किया सम्मानित
कॉलेज प्र्रांगण में सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दौरान अच्छा कार्य करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रभारी प्रो. जयपाल आर्य व कमलजीत ने बताया कि यूनिट-1 के दीपक, पूजा, यूनिट-2 के गीता, मीनू, यूनिट-3 के शिक्षा, अंकित, यूनिट-4 के ज्योति व विनय को पुरस्कार व स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया।