राष्‍ट्रीय

नरवाना में आंतकी हमले के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आंतकी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए बार एसोसिएशन नरवाना के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा। जिसके पश्चात बार एसोसिएशन के सदस्यों ने लघु सचिवालय से लेकर विश्वकर्मा चौंक तक विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। बार एसोसिएशन के वकीलों ने नायब तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि केन्द्र सरकार को इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। बार प्रधान आदित्य शर्मा ने कहा कि हमारे वीर सुरक्षा सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। मौजूदा सरकार को इस घटनाक्रम पर कड़ा रूख अपनाना चाहिए। गौरतलब है कि इस आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए। देश के सभी लोगों में इस आंतकी हमले को लेकर काफी रोष है। इस अवसर पर एडवोकेट रणधीर नैन, सुखदेव सैंथली, हिमांशु शर्मा, मनजीत लोधर, देेवेन्द्र सांगवान, अनिल मोर, रोहताश नैन, विकास जेठी, अरूण नैन, अमनदीप चहल, हर्ष मोर, नवीन चौपड़ा, सुरेश राठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button