नरवाना में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की दूसरे दिन भी हड़ताल रही जारी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नागरिक अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला तो कर्मचारियों ने रोष स्वरूप हड़ताल शुरू कर दी और अस्पाताल प्रांगण में धरना देना शुरू कर दिया। एसएमओ व ठेकेदार द्वारा वेतन मिलने बारे कोई ठोस नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी। कर्मचारियों ओमप्रकाश, नीतिन, सत्यवान, प्रकाश, बलजीत, अनिल, जसमेर, रोहताश आदि का कहना है कि उनको पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिलने पर घर का सामान लाने के लिए भी दूसरों के आगे हाथ पसारने पड़ रहे हैं, लेकिन ठेकेदार केवल अपनी जेब ही भरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार आश्वासन मिला, जिससे उनको लगा कि समय पर वेतन मिल जायेगा, परंतु उसके बाद भी कारवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जब तक ठेकेदार उनके खाते में वेतन नहीं डालता, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों द्वारा उनकी गैर हाजिरी लगाने की बात कही जाती है, लेकिन वो इससे घबराने वाले नहीं। वे अपना संघर्ष जारी रखेेंगे।
बॉक्स
स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा असर
नागरिक अस्पताल मेें आउटसोर्सिंग के पद पर 60 कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं, जिनमें सभी हड़ताल पर चले गये हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है, क्योंकि नागरिक अस्पताल की साफ-सफाई न होने से आप्रेशन भी नहीं हो पा रहे हैैं। जिस कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। वहीं सिक्योरिटी व अन्य कार्यों में भी दिक्कतें आ रही हैं। फिर भी अस्पताल प्रशासन का वेतन दिलाने की ओर ध्यान ही नहीं है।