राष्‍ट्रीय

नरवाना व दनौदा गांव में मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस – प्रदीप शर्मा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति द्वारा आगामी 8 मार्च को नरवाना की धर्मसिंह कॉलोनी और दनौदा गांव में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी ब्लॉक कमेटी मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे प्रधान प्रदीप शर्मा ने प्रैस को दी। उन्होंने बताया कि आगामी 30 मार्च तक शहर व ग्रामीण इलाकों के विभिन्न गाँवों में वार्षिक सदस्यता करके अपनी इकाइयों का पुनर्गठन किया जाएगा। बैठक की शुरूआत पुलवामा की आतंकी घटना और उसके बाद सीमा पर लगभग हर रोज हो रही दु:खद घटनाओं में शहीद हो रहे सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान सुरेश कुमार ने पुलवामा घटना व सीमा पर लगातार शहीद हो रहे सैनिकों को ऑन रिकॉर्ड शहीद का दर्जा देने तथा सीआरपीएफ, बीएसएफ समेत सभी अद्र्ध सैनिक बलों के लिए पुरानी पैंशन प्रणाली को फौरन लागू करने की जोरदार वकालत की। उन्होंने कहा कि ज्ञान विज्ञान समिति लम्बे समय से समाज में साम्प्रदायिक व जातिवादी ताकतों द्वारा आम जनता के बीच फैलाये जा रहे हिंसा, डर और नफरत के वातावरण को बदलने और जात-धर्म की भावना से ऊपर उठकर ऐसी भयंकर हालातों को बदलने का प्रयास कर रही है। ब्लॉक सचिव मा. प्रमोद कुमार ने बताया कि समिति ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करने हेतू बसाऊ राम के नेतृत्व में रागनी, प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में नाटक व रोशन लाल के नेतृत्व में चमत्कारों का पर्दाफाश करने की टीमों का गठन किया गया है। बैठक में प्रदीप शर्मा, मा. प्रमोद कुमार, सुरेश कुमार, रामचंद्र दनौदा, मा. बलबीर सिंह, अमित नैन, जगवंती, बसाऊ राम, राजभान, पवन कुमार, मा. प्रेम प्रकाश, रणबीर दुग्गल, वेदप्रकाश, बलदेव व रोहतास धमतान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button