हरियाणा

नवजोत सिद्धू को पाकिस्तान से आए न्यौते पर क्या बोले अनिल विज, देखिए

सत्यखबर अंबाला (अंकुर कपूर) – नवजोत सिद्धू को पाकिस्तान से एक बार फिर न्यौता आया है। जिसके बाद सिद्धू फिर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। हरियाणा के कद्दावर नेता अनिल विज ने सिद्धू को मिले न्यौते को लेकर बड़ा बयान दे डाला। अनिल विज ने सिद्धू को भारत मे पाकिस्तान का रिप्रेजेंटेटिव करार देते हुए सिद्धू पर एक के बाद एक कई हमले किये। विज ने कहा कि सिद्धू शुरुआत से ही प्रो पाकिस्तानी हैं और उनके इमरान खान और बाजवा से पुराने संबन्ध हैं।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

हरियाणा में बनी बीजेपी-जेजेपी सरकार को लेकर लगातार कटाक्ष कर रहे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा कोभी विज ने आड़े हाथों लिया। अनिल विज ने हुड्डा के कटाक्ष का जवाब देते हुए हुड्डा को कसाई करार दे डाला। विज ने कहा कि कसाइयों के कहने से भैंसे नहीं मरा करती।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button