नांगल चौधरी में जेजेपी की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन
सत्यखबर नांगल चौधरी (रामपाल फौजी) – आज नांगल चौधरी जननायक जनता पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष डीएन यादव के कार्यालय पर जेजेपी पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश प्रभारी से लेकर जिला प्रधान तक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हालांकि बैठक में मौसम खराब होने के कारण कार्यकर्ताओं की संख्या कम थी लेकिन फिर भी 25 सितंबर को जेजेपी पार्टी की जन नायक चौधरी देवी लाल की जन्मदिवस पर हर साल की भांति इस साल भी एक विशाल रैली की जाएगी।
जिसको लेकर जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मंथन किया गया और रैली की रणनीति बनाई गई। जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ जेजेपी नेता राजकुमार खातोद विधानसभा अध्यक्ष डीएन यादव सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। राज्य प्रभारी ने बताया की रैली को लेकर दो-चार दिन में दोबारा एक सभा का आयोजन किया जाएगा और उस समय सभी निर्णय को फाइनल अमलीजामा पहनाया जाएगा।