हरियाणा

नारायणगढ़ जनसभा में जुटी भारी भीड़ से स्पष्ट है कि शैली चौधरी की एक तरफा जीत सुनिश्चित है : कुमारी सैलजा

भारी भीड़ के कारण नारायणगढ़ के अग्रसेन चौंक से बस स्टैंड तक सडक़ पर लगा रहा जाम

जनसभा शुरू होने से दो घंटे पहले ही लोगों से भरा अनाज मंडी का शैड

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। नारायणगढ़ की अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में सांसद एवं कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा का विधानसभा नारायणगढ़ से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी तथा एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। जनसभा में जुटी भारी भीड़ से गद्गद् हुई कुमारी सैलजा ने कहा कि हलका नारायणगढ़ की जनता ने उनका हमेशा साथ दिया व दो बार लोकसभा अम्बाला से सांसद भी चुना जिसके लिए वे हमेशा नारायणगढ़ के लोगों की आभारी रहेंगी। सैलजा ने कहा कि हरियाणा के लोग भाजपा के दस वर्ष के कुशासन से छुटकारा चाहते हैं। भाजपा ने प्रदेश को भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त सिस्टम दिया जहां किसी भी सरकारी कार्यालय में लोगों की सुनवाई नहीं हुई। भाजपा ने लोगों की सलाह लिये बिना ही प्रदेश के सरकारी विभागों में कईं पोर्टल बनाये जिनसे लोगों को भारी परेशानी हुई। प्रदेश में आम आदमी की आवाज है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बने। कांग्रेस पार्टी किसानों, व्यापारियों व आम लोगों की समस्याओं का हल करवाने तथा युवाओं को रोजगार दिलवाने सहित सभी मुद्दों को लेकर चुनाव में जा रही है। लोगों के उत्साह को देखते हुए साफ है कि शैली चौधरी हलका नारायणगढ़ से लगातार दूसरी बार रिकार्ड मतों से विधायक बनेंगी। उन्होंने कहा कि हलका नारायणगढ़ के लोगों का प्यार व विश्वास है कि स्वर्गीय चौ. लाल सिंह जी के परिवार का सदस्य आठवीं बार विधायक बनेगा और जनता के इस परिवार के प्रति विश्वास का बड़ा पुरस्कार इस बार हलका नारायणगढ़ को मिलेगा। सैलजा ने विधायक शैली चौधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हलका नारायणगढ़ के लोगों की आवाज तथा किसानों, कर्मचारियों व अन्य लोगों के मामलों को हमेशा विधानसभा में उठाया है। सैलजा ने कहा कि हरियाणा में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। रामकिशन गुज्जर ने कहा कि भाजपा के इशारे पर प्रदेश में गठबंधन बने हैं जिनका जनता में कोई आधार नहीं है और ये सभी गठबंधन सिर्फ वोट काटू साबित होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को हलके के सभी गांवों व कस्बों में घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने का आग्रह किया। जनसभा में हलका नारायणगढ़ व हलका कालका के दर्जनों लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जिनका रामकिशन गुज्जर ने स्वागत किया। रामकिशन गुज्जर के छोटे भाई चौधरी बिरेन्द्र सिंह गुज्जर ने जनसभा में पहुंचे एक-एक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी ने जनसभा में हलका नारायणगढ़ के विभिन्न गांवों व कस्बों से पहुंचे लोगों का धन्यवाद किया।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

इस अवसर पर जिला परिषद अम्बाला के चेयरमैन राजेश लाडी, बिरेन्द्र गुज्जर, कर्ण चौधरी, सदस्य रजत जंटी, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, राजगीर राणा, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, देश बंधु जिंदल, गुरमेल सिंह, मुकेश धीमान, मुलक राज, राजबीर कोड़वा, नरेन्द्र सिंह काला, श्याम लाल बराड़, संदीप नखड़ौली, रविन्द्र बरौली, प्रवीण शर्मा, माम चन्द मुकंदपुर, परमजीत कालड़ा, सर्वजीत सिंह, रविन्द्र धीमान, महिन्द्र सिंह नगौली, मिरीया खान, मेजर खान, संजीव धीमान, कुलबीर सिंह बिल्ला, रणजीत रामगढ़ व नीरज अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Back to top button