राष्‍ट्रीय

नारायण सेवा संस्थान के प्रान्तीय संयोजक धर्मपाल गर्ग प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

नारायण सेवा संस्थान के हरियाणा प्रान्तीय संयोजक नरवाना निवासी धर्मपाल गर्ग को दिल्ली के राजोरी गार्डन में आयोजित सम्मान समारोह में सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए प्लेटिनम अवार्ड संस्थान के संस्थापक डा. कैलाश मानव व कर्नल पूर्णचंद ने धर्मपाल को प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया। शाखा नरवाना प्रधान रमेश मित्तल ने बताया की दिव्यांगों को दकलंग बनाने में जुटी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था नारायण सेवा संस्थान ने देश के सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके निस्वार्थ कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि धर्मपाल गर्ग के मार्ग दर्शन में संस्थान निश्शुल्क पोलियो ऑपरेशन, व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, कृत्रिम अंग वितरण, कैंसर और किडनी प्रत्यारोपण तथा निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह आदि कार्यक्रम पूरे प्रान्त में आयोजित करती रहती है। धर्मपाल गर्ग ने बताया कि उनका लक्ष्य ऐसे परिवारों की मदद करना है, जो आर्थिक अभाव के चलते अपना इलाज नहीं करवा पाते और उन्हें मौत के मुंह से बचाकर एक नया जीवन प्रदान करने का है। उन्होंने बताया कि संस्थान आगामी 21 अप्रैल को नरवाना में 21 सर्वधर्म दिव्यांग एवम निर्धन जोड़ों के सामूहिक विवाह का आयोजन करेगी। इस उपलब्धि पर राजेन्द्र गर्ग, रमेश सिंगला, निखिल मित्तल, संजय मित्तल, गौतम पांचाल, अचल मित्तल, सुरेंद्र गोयल, राजेश गोयल, डॉक्टर राजेश गुप्ता,रमेश वत्स,संजय भारद्वाज,राहुल सिंगला, अमित व मनोज शर्मा ने बधाई दी।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button