हरियाणा

धार्मिक आयोजन से समाज में एकता व भाईचारे को देते है बढ़ावा : धर्मवीर मान

 

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा )
असंध क्षेत्र के गांव बल्ला में शिव मंदिर व पुराना देवी मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भण्ड़ारा एवं संकीर्तन करवाया गया। इस अवसर पर भगवान भोले शंकर का भव्य श्रंगार किया गया। सर्व प्रथम ब्रह्माभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि जजपा नेता एडवोकेट धर्मबीर बल्ला ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से समाज में एकता व भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी को शिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि हमें विरोध की भावना व बुरी आदतों की शिव पर बलि चढाना है और अपने जीवन में गुणों को अपनाना है। शिव कावड संघ कमेटी की ओर से उन्हें एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button