हरियाणा
नारायण सेवा संस्थान द्वारा निश्शुल्क भेंट की गई ट्राइसाइकिल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नारायण सेवा संस्थान उदयपुर, शाखा नरवाना निरन्तर सेवा प्रकल्प करती आ रही है। इसी कड़ी में शाखा नरवाना के संयोजक धर्मपाल गर्ग ने बताया कि उनको सूचना मिली कि तरसेम निवासी मनियाना जिला संगरूर, जोकि पांव से लाचार अपना जीवन जैसे-तैसे व्यतीत कर रहा है। सूचना मिलते ही संस्थान के सेवा प्रकल्पों को अग्रणी रखते हुए डॉ. सुदर्शन सिंगला के कर कमलों द्वारा दिव्यांग तरसेम को निश्शुल्क ट्राइसाइकिल भेंट कर दी गई। तरसेम को ट्र्राइसाइकिल मिलने पर उसने कहा कि वो अपना जीवन सुगमता से व्यतीत कर सकेगा। इस अवसर पर निखिल मित्तल व सुरेंद्र सिंगला भी मौजूद रहे।