हरियाणा

ना समय पर खरीद ना ही पेमेंट – नाराज आढ़तियों ने अनाज मंडी को जड़ा ताला

फ्री वैकेंसी हैफेड ने पिछले 10 दिन का पेमेंट का नहीं किया भुगतान

सत्यखबर, सफीदों – एक तरफ जहां सरकार गेहूं की खरीद के 72 घंटे के अंदर भुगतान के दावे करती है, वहीं दूसरी ओर सफीदों की अनाज मंडी में आढ़तियों को 10 दिन से गेहूं के पैसे नहीं मिल रहे। जिसकी वजह से परेशान हो कर आढ़तियों ने अनाजमंडी गेट पर ताला जड़ दिया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

आढ़तियों ने बताया कि सरकार द्वारा नियुक्त गेहूं खरीद एजेंसी हैफेड द्वारा ना तो उनकी गेहूं की समय पर खरीद की जा रही है, ना ही उनकी पेमेंट कर रही है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। हालांकि 4 दिन पहले आढ़तियों ने अपनी समस्या को खाद्य आपूर्ति मंत्री करण देव कंबोज के सामने भी रखा था लेकिन उनका आश्वासन भी कोरा आश्वासन ही सिद्ध हुआ। उनके आदेश के बावजूद हैफेड द्वारा आढतियों की पेमेंट करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया अब देखना यह होगा 8 दिनों के इस विरोध के बाद सरकार क्या कदम उठाती है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button