हरियाणा

ना समय पर खरीद ना ही पेमेंट – नाराज आढ़तियों ने अनाज मंडी को जड़ा ताला

फ्री वैकेंसी हैफेड ने पिछले 10 दिन का पेमेंट का नहीं किया भुगतान

सत्यखबर, सफीदों – एक तरफ जहां सरकार गेहूं की खरीद के 72 घंटे के अंदर भुगतान के दावे करती है, वहीं दूसरी ओर सफीदों की अनाज मंडी में आढ़तियों को 10 दिन से गेहूं के पैसे नहीं मिल रहे। जिसकी वजह से परेशान हो कर आढ़तियों ने अनाजमंडी गेट पर ताला जड़ दिया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

आढ़तियों ने बताया कि सरकार द्वारा नियुक्त गेहूं खरीद एजेंसी हैफेड द्वारा ना तो उनकी गेहूं की समय पर खरीद की जा रही है, ना ही उनकी पेमेंट कर रही है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। हालांकि 4 दिन पहले आढ़तियों ने अपनी समस्या को खाद्य आपूर्ति मंत्री करण देव कंबोज के सामने भी रखा था लेकिन उनका आश्वासन भी कोरा आश्वासन ही सिद्ध हुआ। उनके आदेश के बावजूद हैफेड द्वारा आढतियों की पेमेंट करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया अब देखना यह होगा 8 दिनों के इस विरोध के बाद सरकार क्या कदम उठाती है।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button