ताजा समाचार

निगम क्षेत्र से अवैध विज्ञापनों के विरुद्ध चला अभियान,1भ्रष्ट BJP पार्षद ने खुब चांदी कूटी

  1. सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
  2. नगर निगम गुरुग्राम की सीमा में किसी भी प्रकार का विज्ञापन प्रदर्शित करने से पूर्व निर्धारित फीस जमा करके स्वीकृति लेना आवश्यक है। बिना स्वीकृति के लगाए जाने वाले अवैध विज्ञापनों के विरुद्ध निगम द्वारा व्यापक अभियान की शुरुआत कर दी गई है

वीरवार को निगम टीमों ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर अवैध विज्ञापनों को हटाने की कार्रवाई की। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित किए गए होर्डिंग बोर्ड, फ्लेक्स-बैनर आदि को हटाया गया। निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के निर्देश पर सहायक अभियंता प्रेम सिंह व कनिष्ठ अभियंता सचिन कुमार की टीम ने काफी संख्या में अवैध बैनरों को हटाया। कार्रवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता विकास मलिक टीम के साथ संपर्क में रहकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी करते रहे। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा म्युनिसिपल एडवर्टाइजमेंट बायलॉज-2022 के तहत विज्ञापन की स्वीकृति के लिए ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें। इसके तहत निर्धारित फीस का भुगतान करके स्वीकृति प्राप्त करना जरूरी है। बिना स्वीकृति के लगाए जाने वाले विज्ञापनों को हटाने के साथ ही संबंधित पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा तथा विभिन्न नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें कि निगम क्षेत्र में लगे ए आईडीएच होर्डिंग बैनर पोस्टर से एक भ्रष्ट भाजपा पार्षद में जमकर चांदी कूटी है। जिसपर कोई भी विभाग गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

Back to top button