हरियाणा

निर्माणाधीन गली के निर्माण को लेकर कालोनीवासियों ने जताया विरोध

कालोनी वासियों ने गली में सही सामग्री लगवाने के लिए ली कोर्ट की शरण

Haryana: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, अब आयोग के सामने कटघरे में होंगे प्रोफेसर अली खान
Haryana: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट, अब आयोग के सामने कटघरे में होंगे प्रोफेसर अली खान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- शहर की वैध कालोनी हरीनगर में निर्माणाधीन गली के निर्माण को लेकर गली वासियों ने विरोध जताया है और रोषस्वरूप एसडीएम व एमई को शिकायत दी। लेकिन उसके बावजूद भी गली के निर्माण में सही सामग्री नहीं लगाई गई। जिसकी वजह से गली वासियों को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट ने गली वासियों की सुनवाई करते हुए स्टे ऑर्डर दे दिया और गली का सही लेवल बनाने की बात कही। गली वासी रामकिशन, गुरदयाल, सत्यवान, कृष्ण कुमार, सोनी, पारस रानी, कमला देवी, सुमन, रोहताश, अजय आदि का कहना है कि उनकी गली नं. 10 लगभग 800 फुट है और इसका ही भाग 10-ए लगभग 400 फुट है, जो कि पूरी तरह जर्जर हालत में है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन गली को बनाते समय लेवल सही तरह से नहीं लिया जा रहा है, जिसके कारण बरसात केे दिनों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने अपनी दी शिकायत में बताया कि नियमानुसार ही गली का निर्माण करवाया जाए, क्योंकि कई घरोंं के आगे बने चबूतरे गली में काफी जगह घेरे हुए हैं, जिसके कारण गली का लेवल सही नहीं हो पाएगा। उन्होंने प्रशासन से गुजारिश करते हुए उन चबूतरों को तोडऩे की मांग की, ताकि गली का स्तर सही तरह से हो सके। इसके अतिरिक्त गली बनाते समय साइडों में उचित सामग्री प्रयोग की जाए, ताकि पानी की निकासी सही तरीके से हो सके। इसके अलावा नक्शे के अनुसार ही गली का निर्माण करवाया जाए, ताकि किसी भी विवाद से बचा जा सके।

Haryana में ड्रोन उड़ाना हुआ बैन! 25 मई तक क्यों लागू हुआ ये अचानक फैसला?
Haryana में ड्रोन उड़ाना हुआ बैन! 25 मई तक क्यों लागू हुआ ये अचानक फैसला?

Back to top button