हरियाणा

नीलोखेडी विधायक भगवान दास कबीर पंथी ने किया निसिंग से डाचर रोड़ के विस्तारिकरण का उद्धाटन

सत्यखबर,निसिंग(साेहन पाैडिया)

बीते करीब एक वर्ष पूर्व निसिंग से डाचर रोड़ के विस्तारिकरण का उद्धाटन हल्का नीलोखेडी विधायक भगवान दास कबीर पंथी ने किया था। जिसके कुछ दिनों बाद सडक़ पर काम शुरू करते हुए विभाग के ठेकेदार ने दोनों साईडों से तीन तीन फीट चौडी सडक़ बढ़ाने का काम शुरू कर दिया था। जिसमें ठेकेदार द्वारा पुराने पत्थर इस्तेमाल किए गए थे। जिसकी जांच होने पर विभाग के अधिकारियों को लताड़ भी सहनी पड़ी थी। शुरू से ही चर्चा में रही सडक़ का निर्माण कार्य एक वर्ष बाद भी पूरा नही हुआ। जिसपर डाचर की तरफ जाने वाले दर्जनभर गाँव के लोग बेहद परेशानी में है। डाचर गाँव के पूर्व सरपंच सरदार मैहल सिंह ने बताया कि करीब चार किलोमीटर लंबी इस सडक़ पर आज तक पत्थर तक नही बिछ पाए है। सडक़ से आमजन का गुजरना खतरे से खाली नही है। लेकिन मजबूरन लोगों को सडक़ से आवागमन करना पड़ता है। एक वर्ष से निर्माणाधीन सडक़ लोगों के जी का जंजाल बनी है। इस सड़क से 12 गाँव के लोग गुजरते हैं। लोगों को मजबूरन डाचर से निसिंग आने-जाने के लिए गाेंदर गाँव से हाेकर गुजरना पड़ता है। जिससे उनका समय तो बर्बाद तो हाेता ही है साथ ही पेट्रोल-डीजल भी अधिक लगता है। जिस कारण पैसाें की भी बर्बादी हाे रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के राहगीर ठेकेदार की हीलाहवाली का दुष्परिणाम भुगत रहे है। पत्थरों में वाहनों के टायर फट रहे है। सडक़ पर धूल के गुब्बार उड़ रहे है। रात तो दूर लोगों के लिए दिन में भी सडक़ से सुरक्षित गुजरना चुनौती से कम नही है। सडक़ निर्माण में बरती जा रही ढि़लाई से तंग आकर लोग बार बार विभाग के अधिकारियों से इस बारें में फोन करके पूछते हैं कि सड़क कब बनेगी लेकिन अब तो परेशान हुए अधिकारी भी कहने लगे है कि ठेकेदार को पकडों और पीटो तभी बनाऐगा सडक़,ऐसे तो नही करेगा वो काम। गौरतलब है कि निसिंग से डाचर रोड़ का उद्घाटन गतवर्ष 11 मई को हुआ था। जिसके एकवर्ष पूरा होने में महज 15 दिन शेष है। जबकि पूरी सडक़ पर अभी तक पत्थर तक नहीं बिछ पाए। इस समस्या बारे बीते दिनों गाेंदर में आयोजित एक कार्यक्रम में जनता के बीच पहुँचे सी एम खट्टर को भी बारे अवगत कराने का काम कर चुके हैं। लेकिन अभी तक उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। इस संबंध में विभाग के एससी विरेंद्र जांखड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह पहले सडक़ निर्माण कार्य का पता लगाऐगें। बाद में कुछ कह सकेगें। उन्होंने एसडीओ द्वारा फोन पर ठेकेदार को पीटने की बात को अनुचित बताते हुए खेद व्यक्त किया। इस मौके पर सरदार सुबा सिंह तुंग,बिटटू,मेवा राम,अर्जुन,पंच ईश्वर,राजपाल,सुनील,राेशन लाल,युवा ग्राम विकास कमेटी डाचर प्रधान साेनू शर्मा,सचिव ईशम सिंह,सिंदर सिंह विरक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button