हरियाणा

नूंह क्षेत्र में जजपा को मिली बड़ी मजबूती, कद्दावर नेता व समाजसेवी तैयब हुसैन घासेड़िया ने थामा जजपा का दामन

सत्यखबर नूंह (ब्यूरो रिपोर्ट) – मंगलवार को ही जननायक जनता पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब नूंह क्षेत्र के कद्दावर नेता व कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पूर्व एसडीओ तैयब हुसैन घासेड़िया ने अपने सैकडों साथियों के साथ जजपा में शामिल होने की घोषणा की। 18, जनपथ स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजदूगी में तैयब हुसैन व उनके सभी साथियों ने जजपा में आस्था जताते हुए पार्टी का झंडा थामा। समाजसेवी और पूर्व अधिकारी होने के नाते तैयब हुसैन का मेव क्षेत्र में खासा प्रभाव है। उन्होंने साल 2009 में नूहं विधानसभा से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ा था। वहीं इससे पहले साल 2005 से तैयब हुसैन पब्लिक हेल्थ विभाग में एसडीओ की नौकरी छोड़कर सामाजिक गतिविधियों में निरंतर तत्पर रहे है और आज भी वे नूंह की तमाम सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है।

तैयब हुसैन के अलावा फिरोजपुर नमक से पार्षद जमील, ब्लॉक समिति सदस्य समय सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य बिरजू इंड्री, पूर्व सरपंच भारत इंड्री, नामचंद आलदूपा, हाजीजूमा बड़ेलाकी, रिटायर्ड थानेदार महमुदा, चौधरी लल्लू घासेड़ा, वकील समीम सालाहेड़ी, वकील इमरान, सरपंच रहमान सालाहेड़ी, पूर्व सरपंच नसरू, फोरमैन सरीफ घासेड़ा, ठेकेदार आबिद हुसैन, अलालपुर ब्लॉक समिती आसू, कमरुदीन देवला, सहिद आकेड़ा पोहप सिंह इंड्री, गांव कंवर सिक्क के सरपंच नरेश, मामचंद आलदुहाजी जुम्मा बडलाकी, हसन मौ. महरौला लेखी, कैप्टन सुमेर छेपड़ा, सत्यवीर, नेम सिंह, पकंज अरोड़ा, लाला मोहन, जकन सलखा, तालीम हुसैन बसई, पूर्व सरपंच सौरभ बसई, रमजान कवरसीका, पूर्व सरपंच बनवारी आकेड़ा, ज्ञान सिंह, सूरज खेड़ा खलीलपुर, अख्तर हुसैन घासेड़ा, परमजीत, सुल्लम कुरेशी, काला कुरेशी, आसीम कुरेशी समेत सैकड़ों लोग जजपा में शामिल हुए।

इस अवसर पर जेजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी मोहसीन चौधरी, नूंह से जिलाध्यक्ष बदरूद्दीन, जननायक सेवादल के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश डागर, प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनखड़, पूर्व युवा अध्यक्ष बलदेव अलावलपुर, महिला नैत्री शैलजा भाटिया, पूर्व विधायक रमेश खटक समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button