हरियाणा

पलवल में 8 अगस्त को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – डिप्टी सीएमओं डा.सुनीता शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किया गया और उपस्थिति को कृमि मुक्ति दिवस के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 8 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी तथा जो बच्चे 8 अगस्त को एल्बेंडाजोल की दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 20 अगस्त को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

अभियान के तहत सरकारी व प्राईवेट स्कूलों,प्ले स्कूलों और ईट भट्टों पर काम करने वाले बच्चों एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। इसके अलावा झुगगी झोपड़ी वालों को भी कवर किया जाएगा। सरकार ने यह कार्यक्रम बच्चों में खून की कमी को पूरा करने के लिए चलाया है। कीड़ों की वजह से 70 प्रतिशत बच्चों में खून की कमी पाई जाती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने बच्चों को दवा खाने के लिए प्रोत्साहित करें।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button