हरियाणा
पूण्डरी में ढाबे पर चली गोली, एक युवक गम्भीर रूप से घायल, पी जी आई चंडीगढ रैफर
सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – पूंडरी में रात लगभग सवा एक बजे एक ढाबे पर चली गोली गोली लगने तेईस वर्षीय युवक पूंडरी वासी गुरमीत गम्भीर रूप से घायल कैथल के एक निजी हॉस्पिटल से पी जी आई चंडीगढ रैफर। पुलिस प्रशासन मोके पर पहुंचा। ढाबे के मालिक अर्जुन ने बताया कि रात एक बजे करनाल की और से आने वाले युवक ने पीड़ित पर ताबड़ तोड़ चार गोलियां दाग दी जी से हम डर कर ढाबे के अंदर जा छिपे।
चौंकी प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि रात सवा एक बजे के बाद जब हमें सूचना मिली हम तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुए जांच शुरू के दी है। चौंकी प्रभारी दलबीर ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक का नाम सुमित गांव जांबे का रहने वाला है और उस ने अवैध पिस्तौल से चार फायर किए। जो कि अक गोली तो पेट में और एक गोली गुरमीत के कंधे पर लगी है ।