हरियाणा

महेन्द्रगढ नगरपालिका की प्रधान के निलंबन के बाद उनको हाई कोर्ट से मिली स्टे, प्रधान रीना बंटी ने संभाला अपना पदभार

सत्यखबर महेन्द्रगढ (राधेश्याम) – नगरपालिका में प्रधान रीना बंटी ने अपने निलंबन के बाद उस पर माननीय उच्च न्यायालय से उनके निलंबन पर स्टे लेकर फिर से अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर उनके समर्थित पार्षदों के साथ-साथ नगर के गणमान्य लोगों ने भी बुक्का देकर उनको इसकी बधाई दी गयी। प्रधान ने पदभार संभालने के बाद कहाकि मैं शहर के विकास के लिये कटिबद्ध हूँ और पूरी कोशिश करूँगी की सब को साथ लेकर नगर में ज्यादा से ज्यादा विकास हो सके।

आपको बता दे 27 फरवरी 2019 को निदेशक ने प्रधान को ससपेंड किया था। एक मार्च को प्रधान ने हाई कोर्ट में रिट फ़ाइल की थी। जिसपर 27 मार्च 2019 को स्टे मिल गया था। जिसमे कई तारीखों के बाद 12 जुलाई 2019 स्टे हटते हुए रिट डिसमिस हो गई थी। 30 जुलाई 2019 को उपप्रधान ने चार्ज ले लिया था। 9 अगस्त 2019 को डबल बेंच में प्रधान ने अपील कर दी थी। वकीलो की स्ट्राइक की वजह से रीना ने चीफ जस्टिस वाली डबल बैंच की कोर्ट में स्वयं पेश होकर बहश की थी। 28 अगस्त 2019 को हाई कोर्ट में बहस हुई और 29 अगस्त 2019 की तारीख लगी। जिसमे माननीय कोर्ट ने प्रधान के ससपेंड आर्डर को स्टे किया जिसमे अगली तारीख14 जनवरी 2020 की दी गयी है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

प्रधान को कार्यभार संभालने के अवसर पर पहुचे पूर्व जिला प्रमुख़ सुरेंद्र कौशिक ने कहाकि आज यह अधर्म पर धर्म की जीत है। मैं इसके लिये प्रधान को बधाई देता हूँ कि उन्होंने इस अधर्म की लड़ाई को संघर्ष के साथ लड़ते हुए विजय प्राप्त की। माननीय न्यायालय ने भी दूध का दूध व पानी का पानी करके एक ऐतिहासिक व न्यायपूर्ण फैसला दिया है हम न्यायलय का भी आभार प्रकट करते है। यहां इस पालिका में कई कर्मचारी ठीक से काम नही कर रहे है वे अपनी ड्यूटी को सच्ची तरह से नही निभा रहे है। हम उनसे कहते है कि वे अपना काम ठीक से कर्तव्यों के साथ करे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button