राष्‍ट्रीय

Patna News: प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए यह काम जल्दी में किया जा रहा है, इस बार पटना में अलग प्रकार की व्यवस्थाएं

Patna News: प्रधानमंत्री के 12 मई को प्रस्तावित रोड शो के लिए संभावित मार्ग से बिजली के खुले तारों को हटाकर पीछे बंच केबल लगाया जा रहा है. सड़क क्रॉसिंग के पास कम से कम 20 फीट ऊंचा उठाया जाएगा।

ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के CMD Sanjeev Hans ने Patna विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के दोनों जोन के अधीक्षण अभियंताओं को शुक्रवार को कैंप कर सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी आदित्य प्रकाश ने बुधवार की शाम दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.

कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. आयकर गोलंबर से डाकबंगला, एक्जीबिशन रोड चौराहा, भट्टाचार्य रोड, पीरमुहानी, कदमकुआं, बारी पथ, गांधी मैदान के आसपास की सड़कों की बिजली संरचना को दुरुस्त किया जा रहा है.

डिश TV केबल सहित अन्य प्रकार के तारों को बिजली के खंभों से होकर गुजारा गया है। बिजली कंपनी के इंजीनियर भी ऐसे तारों को दुरुस्त करने में जुटे हैं.

Haryana News: तेज आंधी ने मचाया तांडव सिरसा से हिसार तक पेड़ और खंभे गिरे मंडियों में भीग गए अनाज
Haryana News: तेज आंधी ने मचाया तांडव सिरसा से हिसार तक पेड़ और खंभे गिरे मंडियों में भीग गए अनाज

जगह-जगह पुष्पवर्षा की जाएगी

प्रधानमंत्री Narendra Modi के 12 मई को Patna साहिब लोकसभा के बांकीपुर क्षेत्र में प्रस्तावित रोड शो के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा की जायेगी. डाकबंगला चौराहा से एग्जीबिशन रोड चौराहा होते हुए उद्योग भवन तक रोड शो आयोजित करने की योजना है. कदमकुआं, बारीपथ.

कार्यक्रम के प्रभारी नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को सभी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को रोड शो में भाग लेने के लिए निर्देशित किया. मंत्री ने कहा कि यह पहली बार है कि देश के प्रधानमंत्री बिहार में रोड शो करेंगे.

कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री को बधाई देने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. Patna साहिब संसदीय क्षेत्र से NDA प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय से प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद नामांकन पत्र भरने समाहरणालय हिंदी भवन जायेंगे.

मतदान में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक मंडल में शक्ति केंद्र स्तर पर बैठकें आयोजित करने तथा 80 वर्ष के मतदाताओं को उनके घर पर ही मतदान कराने की व्यवस्था करने में सहयोग करने की अपील की गयी.

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

PM के रोड शो में Patna साहिब के कार्यकर्ता शामिल होंगे

प्रधानमंत्री Narendra Modi के 12 मई को प्रस्तावित रोड शो में Patna साहिब विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे. यह बात विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने खाजेकलां पानी टंकी स्थित राज दरबार में NDA कार्यकर्ताओं की बैठक में कही.

बैठक की अध्यक्षता Dinesh Patel ने की. बैठक में पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता, किरण शंकर, महासचिव विनय केसरी, प्रवक्ता राजेश साह, प्रदीप काश, जदयू महानगर अध्यक्ष आसिफ कमाल, मयंक जयसवाल, पूर्व पार्षद स्मिता रानी व अन्य मौजूद थे.

Back to top button