हरियाणा

पशुबाडे में लगी आग, दो भैंस व कटड़ा झुलसा

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव मलार में शुक्रवार दोपहर के समय गांव की डिग्गी के पास सफेदों में लगी आग पशुबाड़े में पहुंच गई। जिससे पशुबाड़े में बेल से बंदी दो दुधारू भैंस के साथ कटड़ा भी बुरी तरह से झुलस गया। किसी को भी इतना अंदाजा नहीं था कि डिग्गी के पास लगी आग पशुबाड़े में भी पहुंची हुई है। जबकि पशु मालिकों का मकान भी कुछ दूरी पर ही स्थित था। बैल से बंदे हुए पशु बिल-बिलाते रहें, लेकिन बाद में जब छत तक आग पहुंच गई तो छत से कड़ी भी टूटकर पशुओं पर गिर गई। जिसके बाद आग लगने की सूचना प्राप्त हुई और पशु मालिकों द्वारा मामले की सूचना तुरंत दमकल विभाग की को दी गई।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जींद से पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया। फिलहाल में तीनों पशुओं की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से पशु मालिक राजबीर की दो दुधारू भैंस जलने व पशुबाड़ा गिरने से करीब एक लाख व उसके भाई बङ्क्षलद्र का एक कटड़ा झुलसने से हजारों का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि शायद सफेदों के पास गोबर में किसी ने सुलगती राख डाली है। जिस कारण यह आग लगी है। खबर लिखे जाने तक जींद से आए डाक्टर वी.एस. राजेश, वी.एल.डी.ए. डा.सुरेंद्र व डा. वी.एल.डी.ए. डा. मनोज की टीम पशुओं को उपचार दे रही थी।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button