सिख नरसंहार पर कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा सिख समाज – विजयपाल सिंह
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राजनीतिक गुरु माने जाने वाले सैम पित्रोदा के 1984 के सिख दंगों को लेकर दिए गए ब्यान पर सिख समाज उबाल खा गया है। इस ब्यान को लेकर राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट विजयपाल सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में भत्र्सना करते हुए कहा कि राहुल गांधी को इस ब्यान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो पूरे देशभर में उनका विरोध किया जाएगा। कांग्रेसी नेता सैम पित्रोदा ने 1984 के सिख नरसंहार को लेकर 84 में जो हुआ सो हुआ जैसा शर्मनाक ब्यान देकर सिक्खों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।
उन्होंने साफ किया कि 1984 का सिख नरसंहार हुआ नहीं था बल्कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा करवाया गया था। इन दंगों ने सैंकड़ो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और वो दर्द आज भी लोग भुल नहीं पाए हैं। दंगों के वक्त बड़े पैमाने पर हिंसा और लूटपाट हुई और इस हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए। इस मसले को लेकर कांग्रेस पार्टी और उसके नेता कभी भी संवेदनशील नहीं रहे हैं और हमेशा अपने नेताओं को बचाने का प्रयास किया है।
इससे कांग्रेस पार्टी की मानसिकता का पता चलता है। ओर तो ओर इन दंगों में शामिल नेताओं को कांग्रेस पार्टी बड़े-बड़े ओहदों से नवाज रही है। सैम पित्रोदा द्वारा बोले गए असहनीय शब्दों से कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा झलकता है। कांग्रेस द्वारा किए पाप की सजा उसे अवश्य ही भुगतनी पड़ेगी।