राष्‍ट्रीय

पानीपत ग्रामीण में विकास की गंगा बहाएंगे विजय जैन : सतपाल राणा

आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पानीपत ग्रामीण हल्के की बाहरी कालोनियो अशोक विहार कॉलोनी ,जगदीश नगर ,व काबूल बाग में पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा व शुभम जैन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी व विजय जैन के लिए समर्थन मांगा ,राणा ने कहा है कि पानीपत ग्रामीण हलके के इलावा पूरे हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही है चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगभग 70 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है,सतपाल राणा ने कहा है कि पानीपत ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता विजय जैन भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे और लोगों के विश्वास पर खरा उतरेंगे ,उन्होंने कहा है कि विजय जैन एक समाजसेवी व्यक्ति हैं ऐसे व्यक्ति को विधानसभा में भेज करके ग्रामीण हल्के में विकास की गंगा बहानी है, राणा ने मौजूदा विधायक व मंत्री पर हल्के की अनदेखी करने का आरोप लगाया है और कहा है कि मंत्री ने अपने निजी रिश्तेदारों का भला किया है ,उन्होंने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में पानीपत नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ कभी भी आवाज नहीं उठाई क्योंकि इस भ्रष्टाचार में मंत्री के पीए व रिश्तेदार जीजा व साले भी शामिल हैं मंत्री भ्रष्टाचार की जननी है इस अवसर पर सोनू राजपूत, लाला नरेश पाल,अशोक मेहता, नितिन शर्मा, दीपक बरेजा, कालू भिखारी, बलदेव अरोड़ा हनुमान, राजवीर कश्यप, अनुराग देशवाल, विकास वाल्मीकि, सनी बेदी, शिव कुमार शर्मा, पारस शर्मा, अंकित शर्मा ,मोहित राणा ,अनिकेत पांडे ,राहुल भूमिहार, हर्ष सरदार, जयंत शर्मा व अन्य सैकड़ो की संख्या में सम्मानित कॉलोनी वासी मौजूद रहे

Back to top button