हरियाणा

पिस्तौल की नोक पर ज्वैलर्स से सोना व नकदी छिनी, मामला दर्ज

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के एक ज्वैलर्स से अज्ञात युवकों द्वारा पिस्तौल की नोक पर सोना व नकदी छिनने का मामला सामने आया है। सफीदों पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 9 निवासी चन्द्र प्रकाश ने कहा कि उसके घर में ही ज्वैलर्स की दुकान है और वह जेवरात सप्लाई करने का भी काम करता है।

वह अपने यहां काम करने वाले युवक कुलदीप को साथ लेकर अपनी आल्टो कार में पानीपत, समालख व अन्य शहरों में जेवरात की सप्लाई के लिए गया था। सांय को जेवरात बेचकर इकट्ठी हुई रकम व बचे हुए जेवरात को साथ लेकर वे वापिस लौट रहे थे तो उसने कुलदीप को उसके गांव नारा के अड्डे पर उतार दिया। जब वह खुद गाड़ी ड्राईव करके लौट रहा था कि हांसी-बुटाना नहर के पास पीछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार 2 लडक़ों व एक गाड़ी में सवार एक युवक जिन्होंने उसकी गाड़ी रूकवाई।

युवकों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल अड़ाकर उससे 77 हजार रूपए की नकदी व 1200 ग्राम सोना ले गए। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात युवकों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button