जमीन विवाद को लेकर हुआ झगड़ा, एक की मौत, चार घायल
सत्यखबर जाखल (दीपक कुमार) – खण्ड जाखल के गाँव सिधानी मे जमीन को लेकर एक ही परिवार में हुई लडाई झगड़े में एक की मौत हो गयी बाकी दोनो पक्षो के तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अग्रोहा रेफ्फर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले कर मामले की जांच में जुट गई है।
किसान गुरदीप सिंह ने बताया कि गाँव सिधानी मे जमीन को लेकर अपने चचरे भाइयो के साथ विवाद चल रहा है आज सुबह व खेत जोतने का काम ट्रेक्टर द्वारा कर रहा था तो सोहन सिंह व मेजर सिंह ने आते ही ट्रैक्टर पर जोर से गंडासा मार कर ट्रेक्टर को रोक दिया और मुझ पर वार करना चाहा जिस से हल्की सी चोट उसके मुंह पर लगी। उसने इस जानकारी अपने पिता को दी। उसके पिता, भाई व अन्य रिश्तेदार मोटर साईकल पर खेत मे पहुचे तो आते हुए सोहन सिंह व उसके भाई ने मेरे पिता अमरीक सिंह के सिर पर गंडासा मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया व मेरे भाई को भी चोट मारी इसी लड़ाई झगड़े में मेरे दादा गोपी राम की मौत हो गयी।
डॉ अमरदीप ने बताया कि गाँव सिधानी से लड़ाई झगड़े के मामले में दो पक्ष आये थे जिन में से एक पक्ष में से गोपी राम को रेफेर करने से पहले ही उसकी मौत गयी व बाकी के तीनों को गंभीर अवस्था मे अग्रोहा रेफेर कर दिया है वही दूसरे पक्ष के दोनों घायलों को भी अग्रोहा रेफेर कर पुलिस को सूचित कर दिया गया।
जाखल के थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया किसी गांव सिधानी में जमीनी विवाद को लेकर एक की मौत होगी जबकि चार अन्य घायल हैं इनका आपस में परिवारिक विवाद था दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जो भी तथ्य सामने आएंगे दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।