हरियाणा

दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना के तहत सफीदों हलके के आठ गांवों का किया जएगा विकास – जसबीर देशवाल

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने वीरवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना के तहत सरकार गांवों का विकास कराना चाहती है। इस योजना से सफीदों हलके के आठ गांवों में विकास कार्य को गति मिलेगी। योजना में पिल्लूखेड़ा ब्लाॅक के ढाठरथ, गांगोली, कालवा, लुदाना और सफीदों ब्लाॅक के मलिकपुर, ऐंचराखुर्द, मुआना और रामनगर गांव शामिल है। इन सभी गांवों में पेयजल, गंदे पानी निकासी, विद्यालय प्रबंधन, विद्युतापूर्ति जैसी बुनियादी जरूरतों पर खास ध्यान दिया जाएगा। येाजना में शामिल गांव जिले के लिए रोल माॅडल होंगे।

विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि ग्रामोदय के तहत सभी आठ गांवों में ग्राम सचिवालय का निर्माण होगा। ढाठरथ गांव के प्राईमरी स्कूल में 2.46 लाख से पक्का रास्ता का निर्माण होगा। गांगोली गांव में 27 लाख की राशि से फिरनी, मिडिल स्कूल की चारदिवारी और प्राईमरी स्कूल में पानी की टंकी बनेगी। कालवा गांव में तीस लाख की राशि से गंदा नाला, फिरनी, कन्या विद्यालय में पानी की टंकी, प्राईमरी स्कूल में चार दिवारी का निर्माण होगा।

Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा
Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा

लुदाना गांव में बीस लाख की राशि से प्राईमरी स्कूल का मुख्य द्वार, पक्का रास्ता और पाईपलाईन की सुविधा दी जाऐगी। मलिकपुर गांव में पक्का नाला, सरकारी हाईस्कूल में महिला व पुरूष के लिए शौचालय व पीने के पानी का टंकी और प्राईमरी स्कूल की चारदिवारी में करीब 15.75 लाख खर्च होंगे। ऐंचराखुर्द गांव में बस स्टैंड के निकट नाला निर्माण के लिए 7.63 लाख की राशि जारी हुई है। मुआना गांव में साढ़े तीन लाख राशि से प्राईमरी स्कूल की चारदिवारी का निर्माण होगा।

रामनगर गांव में 16.58 लाख की लागत से बिटानी रोड से हाडवा रोड तक नाले का निर्माण होगा और तीन लाख से सरकारी हाई स्कूल में शौचालय व प्राईमरी स्कूल में चारदिवारी बनाई जाएगी। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार गांवों में भी शहरी क्षेत्रों के तर्ज पर सामाजिक आर्थिक सुविधाएं देना चाहती है।

हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!
हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!

Back to top button