सत्य खबर, हिसार । Father and son burnt alive in car in Haryana, know where and how the accident happened
हिसार में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बरवाला-अग्रोहा रोड पर गांव नंगथला के पास एक वैगनआर कार में पेड़ से टकराने के बाद आग लग गई। इसमें सवार पिता-पुत्र की जिंदा जलकर मौत हो गई। कार में आग लगी देख लोगों की मौके पर भारी भीड़ लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कार की खिड़की तोड़कर पिता पुत्र को बाहर निकाला गया। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मंगलवार को 11 बजे के लगभग एक वैगनआर कार बरवाला से अग्रोहा की तरफ जा रही थी। कार नंगथला के पास पहुंची तो अचानक असंतुलित होकर रोड किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। कार इसके बाद पलट गई और इसमें आग लग गई। हादसा देख लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। गाड़ी में CNG किट व सिलेंडर लगा था। इस वजह से कोई भी कार के नजदीक नहीं गया। कार में सवार व्यक्ति बाहर नहीं निकल सके।
फायर ब्रिगेड और डायल 112 पर पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझाया। इसके बाद जेसीबी मशीन बुलाकर कार का दरवाजा तोड़ा गया। उसमें ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति और कंडक्टर सीट पर बैठा 15 वर्षीय किशोर बुरी तरह से जला हुआ था।
लड़का सीट बैल्ट लगाए हुए था। लड़के की मौत हो चुकी थी, जबकि ड्राइवर जीवित था। उसने बताया कि साइड में उसका बेटा बैठा है। दोनों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन वहां जाते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों की अभी पहचान नहीं हुई है।
हादसा स्थल के पास ही जेबीसी मशीन काम लगी में लगी थी। जेसीबी को बुला कर कार की खिड़की तोड़ी गई। पिता को एम्बुलेंस से अग्रोहा मेडिकल ले जाया गया। वह गम्भीर हालत में था और दम टूटने तक कहता रहा कि मेरे बेटे को बचाओ, बेटे को बचाओ। हालांकि तब तक बेटे का शरीर राख हो चुका था। मेडिकल पहुंचने से पहले पिता ने भी दम तोड़ दिया। Father and son burnt alive in car in Haryana, know where and how the accident happened