पुलवामा में शहीदों हुए सैनिकों की याद में शहर में निकाला विशाल कैंडल मार्च
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जम्मु.-कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में तथा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 42 सैनिकों की याद में देर शाम शहर व आस-पास के गांवों के विभिन्न संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों द्वारा शहीद सैनिक अमर रहें, भारतीय सेना जिन्दाबाद, आतंकवाद पर रोक लगाओ, देश की रक्षा कौन करेगा,हम करेंगे, हम करेंगे जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च शहीद भगत सिंह अध्ययन केंद्र से शुरू होकर विश्वकर्मा चौंक, नेहरू पार्क, शहीद भगत सिंह चौक, अपोलो चौंक से होते हुए रेलवे स्टेशन तक निकाला गया। कैंडल मार्च से पूर्व उक्त सभी लोगों ने शहीद भगत सिंह अध्ययन केंद्र में इक्कठे होकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके शहीद सैनिकों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। जिसकी अध्यक्षता जिला पार्षद कश्मीरा हंसडैहर ने की और मंच संचालन जिला प्रधान सुरेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के बहादुर सैनिकों पर आतंकियों द्वारा किया गया हमला बेहद शर्मनाक करतूत व कायराना हरकत है। जो बर्दाश्त करने लायक नहीं है। इसलिए इस घटना की गम्भीर जाँच करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करते हुए आतंकियों,आतंकवाद और इसके लिए जिम्मेदार ताकतों को जड़मूल से खत्म किया जाना चाहिए। इस अवसर पर नरेश दनौदा, अमन मोर, सज्जन सिंह, भारतभूषण गर्ग, हंसराज समैन, अचल मित्तल, प्रदीप शर्मा, इन्द्र श्योकंद, बिट्टू नैन, स. हरचरण सिंह, चांदीराम रंगा, डिंपल, जगवंती, बिमला, रोशनलाल आदि विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे।