पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजा निसिंग व गोंदर
सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कश्मीर के पुलवामा में सेना के जवानों पर हुए आंतकियों के विस्फोटक हमले से आहत देशवासी बदले की आग में जल रहे है। युवाओं के दिलों में दुश्मन देश पाकिस्तान के प्रति आग के शोले धधक रहे है। जिनकी आंच जुबान से बरसती दिखाई दे रही है। शुक्रवार को कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में सैंकडों युवाओं ने एकत्रित होकर हमले में मारे गए शहीदों की शहादत को सलाम किया। उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धाजली देने के लिए श्रीसनातनधर्म शिव मंदिर में दो मिन्ट का मौन रखा।
वहीं उन्होंने गुरूद्वारा रोडी साहिब चौंक पर पाकिस्तान का झंडा जलाया। इससे पूर्व सैंकडों युवाओं ने मुख्य बाजार में रोष मार्च निकाला पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। वहीं देश की सरकार से पाकिस्तान के इस कायराना हमले का शीघ्र मुंहतोड जबाब देने की मांग की। वही कस्बे के गांव गोंदर में भी शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान गोंदर व निसिंग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा। रोष मार्च में जयबाबा नगरखेडा सेवा समीतिे व हिंदू विश्व परिषद सहित अन्य संगठनों ने भाग लिया। उन्होंने भारत माता के जमकर जयघोष लगाए।
मौके पर युवा प्रदेशाध्यक्ष भाजपा जनकराज पोपली, मार्केट कमेटी चेयरमैने संजय राणा, मंडलाध्यक्ष महिपाल गुनियाना, नपा चेयरमैन सलिंद्र चौहान, विनोद सिंगला, राजकुमार सांभली, मंडल महामंत्री चंद्रमोहन शर्मा, नगरखेडा प्रधान कृष्ण दुध्याण ,वेद तनेजा, भोजपाल, मेघराज बरास, राजकुमार गोंदर, नरेंद्र बच्चस, मा. रणसिंह, सतपाल सांभली, अशोक सांभली, राजेंद्र बांभरी, व पालाराम जांगडा, इंद्र वाल्मीकि सहित अन्ये मौजूद थे।