पुलिस ने कपड़े की दुकान में चोरी करने वाले 6 को पकड़ा
सोनीपत व राई में भी चोरी करने की वारदात कबूली
सत्यखबर, सोनीपत (संजीव कौशिक) – गोहाना के रोहतक रोड स्थित नए बस स्टैंड के समीप दो दिन पहले रेडिमेट कपड़े की दुकान में सेंध लगाकर की गई चोरी के मामले में पुलिस ने चुराए गए कपड़ों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से गाड़ी, लोहे की रॉड भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की, ताकि आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा सकें। जांच अधिकारी एसआई वजीर सिंह ने बताया कि रोहतक रोड बस स्टैंड के समीप दो दिन पहले अज्ञात चोरों ने रात को शटर उखाड़ कर लाखों रुपये का कपड़ा चोरी कर लिया था। उस समय पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक गाड़ी में कपड़े भरकर कुछ युवक पानीपत की तरफ जा रहे है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी की और गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी रुकवाने पर शक हुआ कि ये चोरी किया गया कपड़ा है। गाड़ी के अंदर लोहे की रॉड भी रखी हुई थी। एसआई के अनुसार गाड़ी में छह युवक मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जिनकी पहचान इंद्रगढ़ी निवासी अंकित, वजीरपुरा निवासी प्रमोद, नवीन, गांधी नगर निवासी राहुल, काठमंडी निवासी गौरव, कुमासपुर निवासी राजेश केरूप में हुई। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने सोनीपत शहर के अलावा राई में भी चोरी की वारदात को कबूला है।