हरियाणा
पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने उमला नदी में की सफाई अभियान की शुरूआत
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने हलका नारायणगढ़ के गांव भडोग, नसडौली, नगला, रच्छेड़ी व हमीदपुर तथा नारायणगढ़ के रूद्राक्ष पार्क का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी व अधिकारियों को समस्याओं के समाधान बारे निर्देश दिये। डॉ. सैनी ने गांव भडोग के निकट कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ उमला नदी के सफाई अभियान का शुभारम्भ किया। उमला नदी में सफाई न होने के कारण ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ था। सैनी ने नारायणगढ़ के गांव हुसैनी को जाने वाली सडक़ के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया व देर शाम रूद्राक्ष पार्क नारायणगढ़ का दौरा कर नगरपालिका अधिकारियों को पार्क में लगातार साफ सफाई करने व व्यायाम से सम्बंधित सामान लगाये जाने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर उनके साथ तुषार गुप्ता व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।