पेट्रोल में पानी मिला होने की शिकायत, जांच टीम ने भरे सैंपल
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के सफीदों-जींद मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर कथित तौर पर पेट्रोल में पानी मिलाने की शिकायत का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद जांच टीम मौके पर पहुंची और पैट्रोल के सैंपल भरे। मिली जानकारी के अनुसार गांव रत्ताखेड़ा निवासी अजीत सिंह व गांव सिंघाना निवासी सुखदेव ने एएफएसओ सतीश सेतिया को पेट्रोल में पानी मिलाने की शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद एएफएसओ सतीश सेतिया, डीएफएससी विभाग के सप्लाई इंचार्ज अमित सैनी व नापतौल निरीक्षक ईश्वर शर्मा मौके पर पहुंचे और पेट्रोल के सैंपल भरकर जांच के लिए पानीपत लैब भेज दिए।
शिकायतकर्ता अजीत ने बताया कि शुक्रवार शाम को वह 140 रुपए का पेट्रोल संगीता पेट्रोल पंप से बोतल में भरवाकर बाइक में डालने के लिए ले गया था लेकिन उसने घर जाकर देखा तो पेट्रोल में पानी मिला हुआ था जो अलग से दिख रहा था। वहीं सुखदेव ने बताया कि उसने 90 रुपए पेट्रोल अपनी बाइक में डलवाया था लेकिन कुछ देर जाने के बाद उसकी बाइक झटके मारकर रुक गई। जिसकी शिकायत उन्होंने अधिकारियों को दी है। इस मामले में एएफएसओ सतीश सेतिया ने बताया कि शनिवार को उन्हे फोन पर शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर सैंपल भरे गए है और उन्हे जांच के लिए लैब में भेजा गया है।
वहीं सप्लाई इंचार्ज अमित सैनी ने बताया कि सैंपल पानीपत लैब में भेजा जाएगा जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में आ जाएगी। अगर रिपोर्ट में मिलावट आती है तो पेट्रोल पंप के खिलाफ के नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पेट्रोल पंप के मालिक डा. अनिल गौत्तम का कहना है कि पैट्रोल में किसी भी प्रकार से मिलावट नहीं है। कंपनी द्वारा पेट्रोल में दस प्रतिशत एथेनॉल मिलाया जाता है जो नमी के संपर्क में आने से अलग से दिखाई देता है, जिससे लोगों को पानी की मिलावट का शक होता है।