चतुर्थ श्रेणी व मिड-डे-मिल वर्कर की मीटिंग संपन्न
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – रविवार को नगर के संजय रोज गार्डन में चतुर्थ श्रेणी व मिड-डे-मिल वर्कर की मीटिंग संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अनीता मुआना ने की। बैठक को संबोधित यूनियन के प्रधान इंद्र सिंह सिल्लाखेड़ी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए इंद्र सिंह ने कहा कि मिड-डे मिल वर्कर का वेतन कम है। उनकी तनख्वाह डीसी रेट पर होनी चाहिए तथा इनको मिलने वाला वेतन 10 महीने की बजाए 12 महीने मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में पार्ट टाइम कर्मचारी लगे हुए हैं जो पक्के नहीं है, उनको भी पक्का किया जाना चाहिए। जो व्यक्ति स्कूलों में स्वीपर-कम-चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं उनसे एक ही ड्यूटी ली जाए या उनके वेतन में बढ़ौतरी की जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से आह्वान किया कि जल्द से जल्द उनकी मांगे मानी जाए। बैठक में मुख्य रूप से अंग्रेजो, कांता, दया, सुदेश, सावित्री, बाला, निर्मला व शीला सहित अनेक वर्कर व कर्मचारी मौजूद थी।