हरियाणा
पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों उपमंडल के छाप्पर गांव के पास हांसी शाखा नहर की पटरी के साथ बरगद के एक पेड़ पर एक युवक बख्शा बाल्मीकि का शव बृहस्पतिवार की सुबह लटकता मिला। गांव के किसी व्यक्ति ने शव देख इसकी सूचना सरपंच व अन्य ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले इसका पोस्टमॉर्टम करवाया।
छापर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से अमरहड़ी (पिहोवा) का था जो इसी गांव में शादीशुदा था। उसकी एक बहन भी इसी गांव में उसके साले के साथ शादीशुदा है जिसका उसके पति से विवाद चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया की वह नशेड़ी था जो पत्नी के साथ मारपिटाई करता था। उसे ग्राम पंचायत ने सफाई कर्मी का काम दिया था लेकिन नशेबाजी के कारण उसे हटा दिया था।