हरियाणा

रामपुरा गांव में 52 लाख राशि के विकास कार्य हुए – जसबीर देशवाल

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने वीरवार को रामुपरा गांव का दौरा किया। गांव के सरपंच शेर सिंह व अन्य मौजिज लोगो ने विधायक जसबीर देशवाल का जोरदार स्वागत किया। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि रामुपरा गांव में अबतक 52 लाख रूपये की विकास राशि आ चुकी है। पीने के साफ पानी की समस्या को दूर करने के लिए उन्नीस लाख की लागत का गहरा ट्यूबवेल लगा है। गांव की लगभग सभी गलियां पक्की हो चुकी है।

उन्होने कहा कि पिछले चार साल में जो काम मैने किए है उसका पूरा हिसाब जानने का हक क्षेत्र की जनता को है। पिछले विधायकों को भी अपने कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों का हिसाब देना चाहिए ताकि जनता राजनेताओं में फर्क कर सकें। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि चार साल में हलके में करीब पांच सौ करोड़ रूपये से ज्यादा विकास राशि आ चुकी है। उन्होने बताया कि हलके में पहली बार पारदर्शी तरीके से सरकारी अनुदान राशि वितरित की गई। गांवों में अनुदान वितरण आवश्यकतानुसार व बिना भेदभाव के हुआ है।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

उन्होनेे कहा कि सफीदों हलका पहली बार मुख्यमंत्री अनुदान खर्च करने में प्रथम आया है। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि दोनो ब्लाॅकों में 45 गहरे ट्यूबवेल लगवाकर हर घर तक पानी पहुंचाने का काम किया है। उन्होने बताया कि जनता विकास कार्यों से संतुष्ठ है। लोगो की बुनियादी जरूरत बिजली, सड़क व साफ पानी पर खास ध्यान दिया गया। उन्होने बताया कि अबतक कुल 53 नई सड़कों का निर्माण हुआ और 63 सड़कों की विशेष मरम्मत हुई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा सड़कें सफीदों में बनी।

विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि चार साल पूर्व क्षेत्र का पिछड़ापन मुझे विरासत में मिला था लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से आज सफीदों हलका विकास की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है और क्षेत्र की जनता अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती। इस मौके पर नगर पार्षद बिजेन्द्र सैनी, अंग्रेज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गुरविन्द्र सिंह, युवराज सिंह, सतनाम, मलकीत, इन्द्र सिंह, अमरीक सिंह, गगन, शेरसिंह सैनी, गुरवचन सिंह, हुजूर सिंह, गुरनाम सिंह, जसवंत सिंह, संदीप सिंह, तेलूराम देशवाल, ओमप्रकाश देशवाल इत्यादि लोग मौजूद थे।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button