हरियाणा

पैमाने से अधिक हो रही खुदाई पर जताया ऐतराज

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव रत्ताखेड़ा में जोहढ़ की खुदाई करवाकर स्कूल में भरत करवाने के मामले में विवाद पैदा हो गया है। इस विवाद को देखते हुए पंचायती राज एसडीओ ने तत्काल प्रभाव से जोहड़ की खुदाई के कार्य को रूकवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रत्ताखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि सन्दीप द्वारा गांव के जोहढ़ में से मिट्टी खुदवाकर सरकारी स्कूल में भरत करवा जा रहा था।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

जिस पर गांव के पूर्व सरपंच सुशील ने जोहढ़ की पैमाने से अधिक गहरी खदाई करने पर ऐतराज जताया और उसने इसकी जानकारी पंचायती राज एसडीओ कृष्ण पाटिल को दी। सूचना पाकर एसडीओ कृष्ण पाटिल व जेई राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके का मुआयना करके काम को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया। इस मामले में एसडीओ कृष्ण पाटिल ने बताया कि उन्हे इस खुदाई के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी। मौके पर जाकर काम को फिलहाल बंद करवा दिया गया है। पैमाईस व लैवलिंग के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button