हरियाणा

भिवानी में जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में सड़क पर उतरे सैकड़ों कार्यकर्ता

सत्यखबर भिवानी (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी ने जन समस्याओं को लेकर यहां देवीलाल सदन से लघु सचिवालय तक जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जननायक जनता पार्टी के नेता दिगिवजय सिंह चौटाला कर रहे थे। इस दौरान दिगिवजय चौटाला ने कहा कि आज भाजपा राज में प्रदेश बेरोजगारी, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, शिक्षा-स्वास्थ्य की बदहाली सेवा, किसानों की दुर्दशा भरे दौर से गुजर रहा है।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

उन्होंने कहा कि आज लाखों पढ़े लिखे युवा हाथों में डिग्रिया लेकर बेरोजगार घूम रहे हैँ। इस वजह से युवा समाजिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहे हैं। जिससे सामाजिक ताने बाने पर बूरा असर पड़ा है। जिसकी वजह से ग्रामीण के साथ साथ शहरी युवा भी अपने रोजगार के हक से वंचित हैं।

इस दौरान उपायुक्त को दिए ज्ञापन में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने, महिला अपराधों को रोकने, बिजली व पानी की समस्या को दूर करने, सीवरेज व पानी की समस्या से निजात दिलवाने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने, शिक्षा के स्तर को सुधारने, किसानों की समस्याओं का समाधान करने, खिलाडिय़ों को उचित मान सम्मान देने सहित अन्य जनसमस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

इस अवसर पर जिला प्रधान विजय गोठड़ा, दादरी जिला प्रधान नरेश द्वारका, युवा जिला प्रधान राजेश भारद्वाज, हलका प्रधान जितेंद्र शर्मा, महेंद्र गोकलपुरा, रविंद्र पटोदी, शंकर आहुजा, रामफल फौजी, सज्जन बलाली, ओमपाल चौबारला, ईश्वर मान, सुरेंद्र किलका, वजीर मान, रिषीपाल फोगाट, प्रदीप गोयल, सुरेंद्र राठी, राजबीर तालू, प्रदीप गोयल, राजेंद्र, मदन लाल जूसवाला, प्रेम धनाना, राम सिंह वैद, राधेश्याम शर्मा, वीरेंद्र बापोड़ा, गुडडी लांगयान, होश्यार सिंह, अशोक सिहाग, सुमन कुंगड, सुरेंद्र पूनिया, जसबीर जमालपुर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button