हरियाणा

हरियाणा में जीजा ने ही ले ली अपने साले की जान, जानिए क्यों किया ऐसा काम

सत्य खबर, फरीदाबाद ।

फरीदाबाद में जीजा द्वारा साले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतारने का मामल सामने आया है। घटना बीती रात सीकरी गांव से लगते सहरोला गांव में स्थित जेके सफल कंपनी की है।

इस घटना में जानकारी देते हुए मृतक कुसुम पाल की बहन रीना ने बताया कि उसका भाई कुसुम पाल और अजय पाल जेके सफल कंपनी में पिछले 4 वर्षों से कम कर रहे हैं और उसी कंपनी में रहते भी हैं। उसके पति यानी कुसुम पाल के जीजा जगदीश प्रसाद फिलहाल बेरोजगार था, जिसे कुसुम पाल ने ही लगभग चार महीने पहले अपने पास कंपनी में ठेकेदार कृपाल के पास नौकरी के लिए रखवा दिया था।

रीना ने बताया कि कुसुम पाल और अजय पाल के ठेकेदार कृपाल से घर जैसे संबंध थे। इसी के चलते ठेकेदार कृपाल भी जगदीश को अपना जीजा ही मानता था। इसी का फायदा उठाकर जगदीश ने ठेकेदार कृपाल से बहाने बनाकर करीब 20,000 रुपए ले लिए। जगदीश शराब का आदी था, उसने ज्यादातर पैसों को शराब में ही उड़ा दिया। जब कर्ज ज्यादा होता दिखाई दिया तो उसका पति जगदीश 10 दिन पहले कंपनी छोड़कर अपने गांव कोसी स्थित तुमोला चला गया। उसके भाग जाने के बाद कुसुम पाल ने ठेकेदार के लिए रुपयों को देने के लिए अपने जीजा जगदीश पर दबाव बनाया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

फोन पर कहासुनी

इसी बात को लेकर जगदीश और कुसुम पाल की फोन पर कहासुनी हुई। वहीं ठेकेदारी कृपाल का भाई सतपाल काफी बीमार चल रहा था, जिसे अलफलाह मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था । जहां से डॉक्टर ने उसे बीके अस्पताल के लिए बीते कल रेफर किया था। लेकिन डॉक्टरों ने उसे फिर वापस अलफलाह अस्पताल में ले जाकर भर्ती करने के लिए रेफर कर दिया। सतपाल के बीमार होने की खबर सुनकर जगदीश, सतपाल को देखने के बहाने कंपनी में पहुंचा था।

पहले पिलाई शराब

रीना के मुताबिक, रात करीब साढे़ ग्यारह बजे जगदीश ने पहले कुसुम पाल को बीती रात शराब पिलाई। फिर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें एक चाकू कुसुम पाल की गर्दन पर लगा। चाकू लगने के बाद कुसुम पाल ने शोर मचाया। इसके बाद वह भी मौके पर आ गई और शोर सुनकर आसपास के अन्य लोग आ गए और जगदीश को पकड़ लिया। आनन फानन में कुसुम पाल को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान कुसुम पाल की मौत हो गई ।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

वहीं ठेकेदार कृपाल ने बताया कि वह घटना के समय अपने गांव लदीयापुर में थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पहले कंपनी पहुंचे। जहां पर पुलिस को बुलाकर आरोपी जगदीश को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल कुसुम पाल का शव बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। जिसका आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Back to top button