प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंसकर कटा युवक का पैर
भाई की शादी का कार्ड देने जा रहा था मामा के पास
सत्यखबर, समालखा – अलीगढ़ वासी 22 वर्षीय प्रदीप प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंसकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। जीआरपी कर्मियों ने उसे पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चोट गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया। हादसा मंगलवार सुबह उस वक्त का है, जब वह अपने भाई की शादी का कार्ड देने के लिए समालखा मामा के पास आया था, लेकिन मामा के घर पहुंचने से पहले ये हादसा हो गया। हादसे में उसे अपना एक पैर गंवाना पड़ा।
जीआरपी में तैनात एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के महेंदर नगर किशन बिहार का रहने वाला प्रदीप अपने भाई की शादी का कार्ड देने के लिए कस्बा की कृष्णा कालोनी में रहने वाले मामा नरेंद्र के पास जा रहा था। मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब दिल्ली की तरफ से ईएमयू सवारी गाड़ी स्टेशन पर पहुंची। लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण प्रदीप को उतरने में समय लग गया और तभी ट्रेन चल पड़ी। चलती ट्रेन से उतरने के दौरान प्रदीप गिरकर प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच में जा पहुंचा। उसे न केवल गंभीर चोट आई, बल्कि एक पैर तक कट गया। गंभीर हालात में प्रदीप को जीआरपी कर्मी एम्बुलेंस से पानीपत के अस्पताल में ले गए। जहां से उसे हालात को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया। हादसे ने न केवल भाई की शादी की खुशी के रंग में भंग डाल दिया, बल्कि एक पैर चले जाने पर उसे जिंदगी भर का दर्द भी मिल गया।