हरियाणा

फरीदाबाद में डाक विभाग की बड़ी लापरवाही, जानिए क्या हुआ

सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – आपने भी डाक से अपने जरूरी कागज भेजे होंगे और अपने चाहने वालों अपने मिलने वालों को कुछ जरूरी समान में भेजा होगा लेकिन आखिर वह समय पर क्यों नहीं पहुंचते इसकी वजह जानकर आप चौक जायेंगे। जी हां डाक विभाग में कार्यरत पोस्टमैन जो पहले आपके घर आकर आपकी चिट्ठी पत्थर पहुंचाते थे उन्हीं की लापरवाही के चलते अब आपके जरूरी कागजात आपके घर तक नहीं पहुंच रहे जिसका जीता जागता नजारा देखने को मिला फरीदाबाद के जहां पर डेढ़ से 2 साल के जरूरी कागजात पोस्टमैन की लापरवाही के चलते यूं ही इधर-उधर बिखरे पड़े नजर आए आइए दिखाते हैं आपको भी फायदा बाद से आई तस्वीरें जिन्हें देखकर हैरान हो जाएंगे आप।

इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिए यह तस्वीरें आए हैं फरीदाबाद की ईस्ट इंडिया कॉलोनी सिंह जहां पर आप साफ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह जो कागज डाक विभाग द्वारा आपके घर पहुंच जाने चाहिए थे वह रास्ते में ही इधर-उधर धूल फांक रहे हैं। इन कागजों में बता दें इस सभी जरूरी कागजात है जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक की पासबुक चेक हो सके तो इसके अंदर किसी का भविष्य भी धूल फांक रहा हो जैसे कि अप्वाइंटमेंट लेटर जी हां चौक गए ना आप भी यह सोच रहे होंगे क्या आपके पास भी लेटर क्यों दीदी से आते हैं। यही उसकी असल वजह है तो जी हां बता दें कि सरकारी विभाग में तैनात इस तरह के निगम में बे जिम्मेदाराना कर्मचारियों के चलते यह हाल है और इसी के चलते बता दें कि आज सबका चहेता डाक विभाग अब बदहाली के कगार पर है।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

जब हमने यहां के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह इसी तरह है यहां आकर अपने अपने जरूरी कागजों को चटनी कर ले जाते हैं जिनमें आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक की पासबुक और चेक भी शामिल है इतना ही नहीं उन्होंने बताया यह कागजात डाकिया एक हेयर सलून सैनी नाई की दुकान पर छोड़ जाता है और लोग वहां जाकर अपने कागजों खोज खोज कर लाते हैं लोगों की माने तो एक कागज यहां लगभग 2 साल से यूं ही धूल फांक रहे हैं इन्हें कोई तक नहीं आया और डाकिए ने भी इन्हें उनकी मंजिल तक नहीं पहुंचाया बता दें कि ऐसे ही कामचोर कर्मचारियों द्वारा फिराक चाहे कोई भी हो उसकी बदनामी होती है।

जब हमने इस मामले में डाक विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने मामले को मीडिया द्वारा संज्ञान में लाने की बात कहते हुए दोषी पोस्टमैन के खिलाफ जांच की बात कहते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button