हरियाणा

फरीदाबाद में महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन, केंद्रीय राज्य मंत्री, विधायक और पार्षदों के खिलाफ जमकर लगाए नारे

सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – फरीदाबाद भले ही स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल हो लेकिन जो फरीदाबाद से तस्वीरें आए दिन सामने आ रही हैं उन्हें देखकर यह नहीं लगता कि कभी फरीदाबाद इस दौड़ को पार कर पाएगा। जी हां बता दें कि आज सड़कों पर भरे गंदे पानी से परेशान पर्वतीया कॉलोनी के चाचा चौक पर महिलाओं और पुरुषों ने एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इतना ही नहीं उन्होंने यहां के सांसद और केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर इनेलो के विधायक नगेंद्र भड़ाना स्थानीय पार्षद सुरेंद्र अग्रवाल और महेंद्र सरपंच के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उन्होंने कहा कि इन सब को इन समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक इन्होंने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते यह हालात पैदा हो गए हैं कि अब इस गंदे पानी में पलने वाले कीड़े मकोड़े उनके घरों में घुसने लगे हैं.

जोरदार प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे यह स्थानीय लोग एनआईटी फरीदाबाद कि पर्वतीय कॉलोनी के चाचा चौक पर एकत्रित हुए है जहां पर आप साफ तौर से सुन सकते हैं कि यह सरकार और फरीदाबाद के सांसद और केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर इनेलो के विधायक नगेंद्र भड़ाना वार्ड नंबर 6और 9 के पार्षद सुरेंद्र अग्रवाल और महेंद्र सरपंच के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि इनका आरोप है कि पर्वतीय कॉलोनी के मेन रोड पर पिछले कई महीनों से नालियों और सीवर का निकलने वाला पानी जमा है। जिसके चलते यहां से निकलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसमे सबसे ज्यादा परेशान महिला और स्कूल जाने आने वाले बच्चे होते हैं अब तो सीवर से निकलने वाली गंदगी से लोगों का बुरा हाल है बदबू के साथ-साथ अब इससे कीड़े मकोड़े मच्छर मक्खी पनपने लगे हैं और उनके घरों में घुसने लगे हैं।

Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा
Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा

उन्होंने कहा कि बच्चे जब स्कूल से जाते आते हैं तो गिर जाते हैं जिसके चलते कई बार बच्चे और बुजुर्ग घायल भी हो चुके हैं। इस भरे पानी में गटर कहां खुला है गड्ढे कहां है इसके बारे में कुछ पता ही नहीं चलता जिसको लेकर यह लोग स्थानीय विधायक दोनों पार्षद सांसद कृष्ण पाल गुर्जर से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन इसी रास्ते से निकलने वाले पार्षद और विधायक को यह समस्या दिखाई नहीं देती जिसके चलते अभी तक इसका समाधान नहीं हुआ है और इसी परेशानी को लेकर आज लोगों को चाचा चौक जाम कर प्रदर्शन करना पड़ा। वहीं इस मौके पर स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया तस्वीरों में आप देख सकते हैं पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है।

Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना
Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना

Back to top button