हरियाणा

फर्जी बिलों के आधार 12 लाख रुपये की सिगरेटों के ट्रक को पुलिस ने पकड लिया

सत्यखबर, पलवल( मुकेश कुमार  )

सदर थाना पुलिस एचएचओ इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की मथुरा से फर्जी बिलों पर सिगरेटों की सप्लाई की जाती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर टोल टेक्स के समीप एक ट्रक को काबू किया। ट्रक की तलाशी के दौरान 88 कार्टुन निकाले गए। सभी कार्टून सिगरेटों के पकेटों से भरे हुए थे। इनमें 50 कार्टून पैरिस मार्का और 38 कार्टून गोल्ड लेम मार्का सिगरेट के पाए गए। ड्राईवर के पास बरामद बिल पर पेलीकॉन टेबोकों कंपनी नवीपुर कोसीकलां जिला मथुरा का पता दर्ज है। स्पेशल फ्लिटर मार्का सिगरेटों के पकेट पर सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है की चेतावनी भी लिखी हुई नहीं है। पकेंटों में मूल्य भी अंकित नहीं है और नहीं प्रोडेक्ट और एक्सपायर डेट दर्ज है। सिगरेटों से भरे ट्रक पुरानी दिल्ली स्थित सतबीर ट्रांसपोर्ट ले जाया जा रहा था, जहां से इन्हें ट्रेन के जरिये श्याम ट्रेडर्स 14 कोलकाता पश्चिम बंगाल भिजवाया जाना था। उन्होंने बताया कि इन सिगरेटों की जांच की जा रहीं है कि इनमें कहीं कोई नशीला पदार्थ तो नहीं है। ड्रंग्स इंस्पेक्टर से जांच के बाद कार्रवाही की जाएगी। ट्रक ड्राईवर लाल चंद छाता जिला मथुरा को अरेस्ट कर लिया है जबकि उसके अन्य साथियों और कंपनी मालिक व मनेजर को अरेस्ट करने के लिए पुलिस कार्रवाही कर रही है।

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’

 

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

Back to top button