हरियाणा

फार्मासिस्टों की हड़ताल के चलते मरीज रहे परेशान, मरीज़ो को नही मिली दवाइयां

सत्यखबर जाखल (दीपक) – सरकारी अस्पतालो में कार्यरत फार्मासिस्टों की हड़ताल के चलते दवाइयां ना मिलने के कारण मरीज़ो का हाल बेहाल रहा। जाखल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंर्तगत कुलां, म्योंदकलां सहित अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी इस दौरान फार्मासिस्ट अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। फार्मासिस्ट यूनीयन प्रधान प्रवीन ने बताया कि फार्मासिस्ट 4600 पे ग्रेड की मांग को पूरे हरियाणा में हड़ताल पर रहे। यूनियन प्रधान ने चेतावनी लहज़े में कहा कि अगर सरकार ने उनकी जायज मांग को पूरा करने के लिए साकारत्मक रूख न अपनाया तो प्रदेश में आपातकालीन दशा हो जाएगी। फार्मासिस्ट की हड़ताल के चलते स्वास्थ्य केन्द्र मे बिना दवाइयां लिए ही बैरग लौटना पड़ा।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

क्या कहते है एसएमओ
जाखल सीएचसी के सीनियर मेडिकल अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मामपुर, कुलां व जाखल स्वास्थ्य केन्द्र में फार्मासिस्ट हड़ताल पर रहे। जिसके चलते मरीज़ो को दवाइयां उपलब्ध नही करवा सके।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button