50 प्लस लक्ष्य के साथ घर-घर जाकर 50 दिन तक कार्यकर्ता करे मेहनत, आएगा किसान-कमेरे का राज – दुष्यंत चौटाला
सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में मनी व मीडिया पावर वाली भाजपा सरकार और मेनपावर वाले जजपा-बसपा के गठबंधन के साथ टक्कर होगी। उन्होंने कहा कि इस मनी-मीडिया पावर वाली भाजपा सरकार को तोड़ने के लिए मेनपावर वाले गठबंधन के एक-एक कार्यकर्ता अगले 50 दिन, 50 प्लस का लक्ष्य लेकर प्रत्येक बूथ व घर-घर जाकर प्रचार करेंगे और प्रदेश में किसान व केमरे का राज लेकर आएंगे। वहीं इस दौरान उन्होंने सोनीपत में सीएम की रथ यात्रा के आगे एक व्यक्ति के आत्मदाह करने के प्रयास की घटना की भी निंदा की।
जेजेपी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी-बीएसपी गठबंधन को मेन पावर वाला गठबंधन बताते हुए कहा कि हमारी लड़ाई उस पार्टी से है जिसके पास मनी और मीडिया दोनों की पावर है। दुष्यंत ने इंग्लिश न्यूज पेपर में छपी एक रिपोर्ट का हवाले देते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले पांच सालों में जनता का विकास करने की बजाय खुद को मालमाला करते हुए अपना विकास किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में भाजपा की संपत्ति लगभग दोगुनी हो गई है।
दुष्यंत ने कहा कि मनी पावर के साथ-साथ भाजपा के पास मीडिया पावर भी है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से संत रविदास जी के मंदिर तोड़ने की निंदनीय घटना का मीडिया ने कहीं भी जिक्र नहीं किया बल्कि पी. चिदंबरम को सुर्खियों में रखा।
दुष्यंत चौटाला ने जजपा-बसपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मनी और मीडिया पावर वाली इस भाजपा को तोड़ने के लिए मेनपावर वाले गठबंधन के एक-एक कार्यकर्ताओं को अगले 50 दिन 50 प्लस का लक्ष्य लेकर प्रत्येक बूथ व घर-घर जाकर प्रचार करना होगा।
वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने आज गुरुग्राम में आयोजित जननायक जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन की संयुक्त जिला स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हमें ‘किसान-कमेरे आगे बढ़, जीत ले अपना चंडीगढ़’ के नारे के साथ गरीब, किसान व कमेरे का राज लाना है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से भाजपा सरकार ने सिर्फ झूठ बोलकर प्रदेश को जलाया व लुटाया है।
साथ ही दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत में एक व्यक्ति द्वारा सीएम के चुनावी रथ यात्रा के सामने खुद को आग लगाने की घटना की निंदा करते हुए इसे भाजपा सरकार की विफलता बताई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि झुलसे हुए शख्स ने सीएम पर वादा करके ग्रुप-डी में उसके दो बच्चों को नौकरी नहीं देने की बात कही है। दुष्यंत ने कहा कि इससे एक बात तो साफ हो गई है कि जो सरकार नौकरियों में पारदर्शिता के नाम पर बड़ा-बड़ा ढोंग करती है उसका पर्दाफाश इस बात से हो रहा है कि मुख्यमंत्री खुद नौकरी दिलवाने का वादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस भाजपा राज में पिछले पांच सालों में नौकरियां देने के नाम पर खूब भ्रष्टाचार हुआ है और सिर्फ एकमात्र ग्रुप-डी की नौकरियां निकाल कर जॉब सिस्टम को खराब किया है।
वहीं बैठक में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि जजपा-बसपा ने गठबंधन करके किसान और कमेरे वर्ग को एक साथ जोड़ा है इसलिए अब झूठी व घमंडी भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़े। निशान सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले गरीब, किसान, युवा, कर्मचारी, व्यापारी समेत तमाम वर्ग के साथ बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा ने वादाखिलाफी करके जनभावनाओं का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि झूठी भाजपा सरकार से बदला लेने का अब सही समय आ गया है।
वहीं इस दौरान बसपा के वरिष्ठ नेता व उत्तरी राज्यों के प्रभारी डॉ. मेघराज ने भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों को बयां करते हुए कहा कि जनता पर जब जुल्म हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो इतिहास गवाह है कि उस अन्याय को मिटाने के लिए कोई उचित व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि जेजेपी-बीएसपी गठबंधन प्रदेश के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है और लोगों की भावनाओं के अनुरूप प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी। डॉ. मेघराज ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या, आपसी भाईचारे को खराब करने और जनता के साथ जुमलेबाजी करने वाली भाजपा सरकार से आज जनता छुटकारा पाना चाहती है।