हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस और गैंगस्टर के गुर्गे के बीच चली दनादन गोलियां,घायल कर दबोचा

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

लोकसभा चुनाव के बीच जहां राजनीतिक पार्टियों में गर्म गर्मी बनी हुई है, वहीं पुलिस भी काफी चुस्त दुरुस्त नजर आ रही है। इसी सतर्कता के चलते बुधवार सुबह गुरुग्राम पुलिस की क्राइम टीम का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर के बीच दनादन गोलियां चली। जिसमें पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारकर उसको गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार किए गए बदमाश की प्रदेश के कई जिलों की पुलिस को तलाश थी। उसपर इनाम भी घोषित किया हुआ था।
गुरुग्राम पुलिस की मानेसर क्राइम ब्रांच व सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच और सेक्टर 10 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि शूटर सौरव उर्फ सांडू तावडू रोड़ पर बार गुर्जर गांव के पास मौजूद है इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने शूटर सौरव को बार गुर्जर गांव के पास पहाड़ियों पर घेर लिया ।
अपने आप को चारों ओर से घिरा हुआ जानकर शूटर सौरव में पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरु कर दी । इस हमले में कई राउंड फायर आरोपी की तरफ से किए गए । इस दौरान एक गोली क्राइम ब्रांच की गाड़ी में भी लगी तो वहीं चौकी इंचार्ज फायरिंग में बाल बाल बच गए । पुलिस टीम ने हवाई फायर कर आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन वो लगातार पुलिस टीम पर फायरिंग करता रहा ।
पुलिस ने अपने बचाव में जब बदमाश पर फायर किया तो एक गोली उसके पैर में लगी और वो घायल होकर नीचे गिर गया । मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तुरंत उसे काबू कर लिया और नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां से घायल शूटर को रोहतक रेफर कर दिया गया है ।
बता दें कि गत वर्ष 16 जून की रात गुरुग्राम के पंचगांव चौक पर शराब की दुकान पर कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी जिसमें शराब की दुकान पर खरीददारी करने आए दो ग्राहकों की गोली लगने से मौत हो गई थी । उसी मामले में फायरिंग करने वाले और वारदात में शामिल बदमाशों को गुरुग्राम पुलिस ने गिऱफ्तार कर लिया था । लेकिन हमले में शामिल शूटर सौरव उर्फ सांडू को पुलिस पकड़ नहीं पाई थी । तभी से ही पुलिस इस घटना में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस के शूटर सौरव को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी। उसके ऊपर इनाम भी घोषित किया हुआ था।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button