बचपन को प्रतिभा देगा लिटल प्लैनेट प्री स्कूल :- मोहित बंसल
सत्यखबर,तरावड़ी( रोहित लामसर )
कस्बे के वार्ड-6 में नजदीक सरकारी अस्पताल के पास खुले लिटल प्लैनेट प्री स्कूल तरावड़ी के संचालक मोहित बंसल ने कहा कि तरावड़ी शहर व आसपास के बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को उकेरने एवं उनके बचपन को प्रतिभा देने के उद्देशय से ही तरावड़ी में लिटल प्लैनेट प्री स्कूल की ब्रांच खोली गई है। यहाँ पर बच्चों को आधुनिक सुविधाओं से शिक्षित करने के साथ साथ उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।लिटल प्लैनेट प्री स्कूल तरावड़ी के संचालक मोहित बंसल पत्रकारों से बातचीत कर रहें थे। उन्होंने बताया कि लिटल प्लैनेट प्री स्कूल तरावड़ी में बच्चों के बेहतर भविष्य की शुरुआत बेबी शो व टैलेंट शो से होगी। जिसका आयोजन 8 अप्रैल को लिटल प्लेनेट स्कूल में भव्य रूप से किया जाएगा। स्कूल के निदेशक मोहित बंसल ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के आयोजनों का करवाया जाना आवश्यक है। बच्चों के परिजन इस शो में अपने बच्चों को भाग दिलवाने के रजिस्टेशन 7 अप्रैल तक किसी भी कार्यदिवस में आकर करवा सकते है। उन्होंने बताया की बच्चों में अलग अलग तरह की प्रतिभा छिपी होती है बस उसे मंच के मांध्यम से निखारने का अवसर उन्हें मिलना चाहिये। उन्होंने बताया की सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।