गांव बडनपुर के सरकारी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव बडनपुर के सरकारी स्कूल में पिछली वर्ष की भांति इस बार भी वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर अनूप जेई ने तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीइओ पवन कुमार भोला ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर की। स्कूल के मुख्याध्यापक ने वार्षिक रिपोर्ट पर प्रकाश डाला और मुख्यातिथि ने क्लचरल फिस्ट 2018, समूहगान में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान, जिलास्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शारदा, अमन, निशा तथा राष्ट्रीय साधन एवं छात्रवृत्ति योजना में सफल रही 11 छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिव-तांडव का नृत्य विशेष आकृषण का केन्द्र रहा, पुलवामा हमले पर छात्राओं द्वारा हरियाणवी स्किट प्रस्तुत की। वहीं हरियाणवी डांस, देशभक्ति गीत, हरियाणवी कृष्ण लीला, पंजाबी गिद्दा, सोलो डांस, नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा किये नृत्य ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त मुख्याध्यापक रमेश कुमार, अनंतपाल नैन, महेश कुमार, सुखबीर, दलशेर, सरला देवी, सुखविन्द्र, इन्द्रावती, रितु शमा, राजबाला, गीता देवी को बेस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सूरजमल, सत्यवीर, जोरासिंह बडनपुर, नरेश जैन, दिलबाग श्योकंद, कर्मबीर आदि मौजद रहे।